झारखंड: सरकार गठन में शामिल होने के लालू के फैसले का स्वागत

झारखंड: सरकार गठन में शामिल होने के लालू के फैसले का स्वागत

झारखंड: सरकार गठन में शामिल होने के लालू के फैसले का स्वागतरांची : प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार बनाने के प्रयास में शामिल होने के पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि पार्टी यहां जनहित के कार्यों को करवाने में अग्रणी भूमिका निभाएगी। राजद विधायक दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के झारखंड में सरकार बनाने के कांग्रेस के प्रयासों को समर्थन देने के निर्णय का आज यहां स्वागत किया।

अन्नपूर्णा देवी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य की जनता ने पिछले बारह वषरें में आठ सरकारें देखी हैं और यह यहां गठित होने वाली नवीं सरकार होगी जिसे हर हाल में जनहित में कार्य करना होगा अन्यथा जनता जनप्रतिनिधियों को बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 6, 2013, 09:20

comments powered by Disqus