झारखंड: सरकार बनाने का दावा आज पेश कर सकते हैं हेमंत सोरेन । Jharkhand: Hemant Soren may stake claim to form govt

झारखंड: सरकार बनाने का दावा आज पेश कर सकते हैं हेमंत सोरेन

झारखंड: सरकार बनाने का दावा आज पेश कर सकते हैं हेमंत सोरेन ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/एजेंसी

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन मंगलवार को राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, झामुमो ने 40 विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है। दो अन्य विधायकों का समर्थन भी पार्टी को मिलने वाला है।

सूत्रों के अनुसार, हमने चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है। तीन अन्य विधायकों के साथ बातचीत जारी है। हमें सोमवार शाम तक उनका समर्थन मिल जाने की उम्मीद है। इसके बाद हेमंत सोरेन मंगलवार को राज्यपाल सैयद अहमद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि चार निर्दलीय विधायकों- बंधु टिर्की, चामरा लिंडा, विदेश सिंह तथा हरिनारायण राय ने झामुमो को समर्थन देने की बात स्वीकार की है। जिन तीन अन्य विधायकों से समर्थन के लिए बातचीत हो रही है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री व निर्दलीय विधायक एनोस एक्का तथा मार्क्‍सवादी कोऑर्डिनेशन कमेटी (एमसीसी) के विधायक अरुप चटर्जी शामिल हैं।

कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पहले ही झामुमो के नेतृत्व में राज्य में सरकार गठन को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस और राजद के सहयोग से गठित होने जा रही नई सरकार को मार्क्‍ससिस्ट कोऑर्डिनेशन कमिटी के एक मात्र विधायक अरुप चटर्जी ने भी समर्थन देने की घोषणा कर दी, जिससे 41 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही झामुमो को अब 42 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है।

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 10:04

comments powered by Disqus