टीम अन्ना के पार्टी बनाने का समर्थन नहीं : हेगड़े

टीम अन्ना के पार्टी बनाने का समर्थन नहीं : हेगड़े

टीम अन्ना के पार्टी बनाने का समर्थन नहीं : हेगड़े बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त और टीम अन्ना के सदस्य संतोष हेगड़े ने आज कहा कि वह अन्ना हजारे और उनकी टीम द्वारा राजनीतिक पार्टी बनाने का समर्थन नहीं करते लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से जुड़े उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

हेगड़े ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अन्ना हजारे और उनकी टीम द्वारा राजनीतिक पार्टी गठित करने का समर्थन नहीं करता। लेकिन मैंने टीवी पर अन्ना को बोलते हुए सुना है कि वह न तो पार्टी बना रहे हैं और न ही चुनाव लड़ेंगे। लेकिन वह चुनाव लड़ने वाले उन लोगों का समर्थन कर सकते हैं जिन्हें वह जानते हैं। इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में मदद मिलेगी और देश में राजनीतिक पर्वितन हो सकता है।’

हेगड़े ने कहा कि अन्ना की पहचान किसी नेता की नहीं है बल्कि ऐसे व्यक्ति के रूप में है जो सामाजिक बदलाव लाना चाहते हैं। ‘मैं समझता हूं कि उन्हें वैसा ही बने रहने चाहिए। अन्ना किसी राजनीतिक दल के गठन के लिए नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर टीम अन्ना के सदस्य चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है बशर्ते वे भ्रष्टाचार में शामिल राजनीतिक दलों से मदद नहीं मांगें। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 18:30

comments powered by Disqus