ठाकरे का अन्ना की प्रासंगिकता पर सवाल - Zee News हिंदी

ठाकरे का अन्ना की प्रासंगिकता पर सवाल


मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है कि पिछले साल दिसम्बर में मुंबई में 'फ्लॉप शो' के बाद अन्ना हजारे और उनके सहयोगी एक बार फिर खबरों में हैं।

 

संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है, अन्ना हजारे के सहयोगी प्रशांत भूषण के खिलाफ लोगों में नाराजगी है, अरविंद केजरीवाल का स्वागत चप्पलों से किया जाता है, किरण बेदी की भ्रष्ट गतिविधियां उजागर हो चुकी हैं, स्वामी अग्निवेश पिछले साल अगस्त में टीम से बाहर कर दिए गए जब आंदोलन चरम पर था, इंडिया अगेंस्ट करप्शन के मुम्बई कार्यालय की गतिविधियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

आंदोलन को मीडिया कवरेज का जिक्र करते हुए ठाकरे ने लिखा कि मीडिया कभी अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों की एक-एक बात को तवज्जो देता था, लेकिन रविवार को जंतर-मंतर पर उनके आंदोलन को मीडिया ने पहले जितना महत्व नहीं दिया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 21:08

comments powered by Disqus