Last Updated: Friday, December 14, 2012, 21:35

मुंबई : शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि वह दिवंगत पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे के अस्थायी स्मारक का स्थान बदल सकती है।
राज्यसभा में शिवसेना के सदस्य संजय राउत बताया कि हम 17 दिसंबर को अस्थायी ढ़ांचे को शिवाजी पार्क से हटा सकते हैं, जहां पिछले महीने बालासाहब का अंतिम संस्कार किया गया था। उन्होंने इन खबरों का खंडन किया कि शिवसेना इस ढ़ांचे को आज रात ही हटाने की तैयारी कर रही है।
राउत ने कहा कि शिवसेना ने स्मारक की जगह बदलने संबंधी बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चार दिसंबर के नोटिस का जवाब दे दिया है। हालांकि उन्होंने जवाब के बारे में विस्तार के कुछ नहीं बताया। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 21:35