ठाकरे के सम्मान में श्रद्धांजलि दिवस, मुंबई में कामकाज बंद

ठाकरे के सम्मान में श्रद्धांजलि दिवस, मुंबई में कामकाज बंद

ठाकरे के सम्मान में श्रद्धांजलि दिवस, मुंबई में कामकाज बंद मुम्बई: मुम्बई सहित पूरे महाराष्ट्र में ट्रेड यूनियनों ने सोमवार को शिवसेना संरक्षक बाल ठाकरे के सम्मान में ऐच्छिक रूप से काम बंद रखा। फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (एफएएम) ने ठाकरे के सम्मान में श्रमिक समुदाय से कामकाज बंद रखने और श्रद्धांजलि दिवस मनाने का आह्वान किया।

एफएएम के अध्यक्ष मोहन गुरनानी ने कहा कि महाराष्ट्र और श्रमिक समुदाय ने एक सच्चा मित्र तथा शुभचिंतक खो दिया है। बाला साहब मिट्टी के सच्चे सपूत और राष्ट्रवादी थे। आभूषणों के खुदरा एवं थोक बाजार- जावेरी बाजार सहित कई अन्य इकाइयां भी सोमवार को बंद रहेंगी।

शिवसेना ने हालांकि इससे इंकार किया है कि उसके आह्वान पर बंद का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के प्रवक्ता अनिल पारब ने कहा कि बंद पूरी तरह ऐच्छिक है। हमने किसी तरह के बंद का आह्वान नहीं किया है।

शिवसेना सुप्रीमो पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और हृदय गति रूकने के बाद शनिवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का रविवार को हजारों नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 14:01

comments powered by Disqus