Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 03:29
ठाणे: शिवसेना के नियंत्रण वाले वृहन्मुंबई महानगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन करते हुए पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे ने देर रात राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता नारायण राणे पर निशाना साधा।
देश के सर्वाधिक धनी नगर निकाय में 40 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों को लेकर पवार पर हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘मैं अपनी सारी संपत्ति आपके नामकर दूंगा और बदले में आप भी ऐसा ही करें।’ ठाकरे 16 फरवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के पहले यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 08:59