ठाकरे पर टिप्पणी: तोड़फोड़ करने पर नौ गिरफ्तार

ठाकरे पर टिप्पणी: तोड़फोड़ करने पर नौ गिरफ्तार

मुंबई : ठाणे जिले की एक क्लिनिक में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के आरोप में शिव सेना नौ संदिग्ध कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इस क्लिनिक के मालिक की भतीजी ने फेसबुक पर ठाकरे के दाह संस्कार के दिन मुंबई को बंद रखने के संबंध में सवाल किया था।

पुलिस ने बताया कि मुंबई बंद के विरोध में फेसबुक पर प्रतिक्रिया लिखने पर शाहीन धादा और रेणु नामक दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सेनगावकर ने कहा कि अभी तक हमने अब्दुल धादा की क्लिनिक में अस्पताल में तोड़-फोड करने के संबंध में नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और हमें कुछ और लोगों की तलाश है।

लड़कियों ने बताया कि फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया पर उन्होंने माफी मांग ली है । शाहीन ने बताया कि ठाकरे एक ‘महान व्यक्ति’ थे और वह वास्तव में उनका सम्मान करती हैं।

86 वर्षीय ठाकरे के दाह संस्कार के दिन रविवार को मुंबई बंद के विरोध में युवतियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर रविवार अपनी प्रतिक्रिया लिखी थी। शाहीन ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ विनम्रता का व्यवहार किया और उन्होंने किसी भी पुलिसवाले के खिलाफ शिकायत नहीं की है।

शाहीन ने कहा कि मैंने अपने पोस्ट के लिए माफी मांग ली है। उसने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना कि मैंने कुछ गलत किया था । फेसबुक पर अपनी टिप्पणी में शाहीन ने कथित तौर पर कहा था कि ठाकरे के दाह संस्कार पर बंद नहीं किया जाना चाहिए था। हमें भगत सिंह और सुखदेश को याद करना चाहिए। शाहीन की टिप्पणी को पंसद करने वाली रेणु ने कहा कि उसे गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया था।

इन दोनों के वकील सुधीर गुप्ता ने बताया कि एक स्थानीय शिव सेना नेता की शिकायत के बाद उनके मुवक्किलों को धारा 505 (2) समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या नफरत फैलाने अथवा बढ़ावा देना: के तहत गिरफ्तार किया गया था।
फेसबुक पर टिप्पणी के बाद करीब 40 शिवसैनिक कथित रूप से पालघर स्थित अब्दुल धादा की क्लिनिक पहुंचे और तोड़फोड की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 50 व्यक्तियों से अधिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें कुछ शिवसैनिक भी शामिल हैं। महाराष्ट्र पुलिस महानिरीक्षक :कानून एवं व्यवस्था: देवेन भारती ने बताया कि पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 13:33

comments powered by Disqus