Last Updated: Friday, September 28, 2012, 19:04

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ स्थित जेल में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर योगेन्द्र सिंह सचान की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में जांच एजेंसी सीबीआई ने सम्बन्धित स्थानीय अदालत में आज अपनी अंतिम रिपोर्ट (क्लोजर रिपोर्ट) दाखिल कर दी।
न्यायालय ने मामले की वादी तथा सचान की पत्नी डाक्टर मालती सचान को सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट अपनी आपत्ति दाखिल करने के लिये नोटिस जारी कर दी है और अगली सुनवाई के लिये 16 अक्तूबर की तारीख तय की है। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई लखनऊ) नीलकांतमणि त्रिपाठी ने यह आदेश दिया।
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान :एनआरएचएम: घोटाला मामले में आरोप में लखनउ की जिला जेल में बंद डाक्टर योगेन्द्र सिंह सचान की कारागार में ही पिछले साल 22 जून को संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी। प्रथम दृष्ट्या इसे हत्या का मामला बताया जा रहा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 15:12