Last Updated: Monday, November 12, 2012, 09:59

चेन्नई : यूपीए के मुख्य घटक दल द्रमुक ने रविवार रात कहा कि तमिल ईलम मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने के लिए लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र पर दबाव डालना चाहिए। द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि ने कहा कि भारत को तमिल ईलम मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव डालना चाहिए। इस सिलसिले में केंद्र यदि संयुक्त राष्ट्र पर दबाव डालता है तो द्रमुक उसके कदम का समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा कि जनमत संग्रह से न सिर्फ तमिलनाडु और श्रीलंका में रहने वाले तमिलों को फायदा होगा बल्कि दुनिया भर में रहने वाले तमिलों को इसका लाभ होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 09:59