Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 15:09
रामेश्वरम : समुद्र में कातचाथीवू द्वीप के नजदीक मछली पकड़ने के दौरान तमिलनाडु के बहुत से मछुआरों पर आज श्रीलंकाई नौसेना के कथित कर्मियों ने पत्थरों और बोतलों से हमला किया जिससे उनकी कुछ नौकाओं को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने बताया कि रामेश्वरम, मंडपम और रामनाथपुरम तथा नागपट्टनम जिलों के तटीय क्षेत्रों के मछुआरे आज सुबह कातचाथीवू के नजदीक करीब 1400 नौकाओं में मछली पकड़ रहे थे कि तभी एक पोत और एक छोटी नौका में सवार होकर आए श्रीलंकाई नौसैन्य कर्मियों ने उन पर कथित तौर पर हमला कर दिया ।
नागपट्टनम मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक गुनाशेखरन ने बताया कि इन लोगों ने मछुआरों पर कथित तौर पर पत्थर, बोतलें और अन्य चीजें फेंकी। वे मछली पकड़ने वाले 10 जालों को भी छीन ले गए। मछुआरों ने कहा कि उनमें से अधिकतर श्रीलंकाई नौसेना की ओर से लगातार होने वाले पथराव के कारण मछली नहीं पकड़ पाते। भारत ने 1970 के दशक में एक समझौते के तहत कातचाथीवू द्वीप श्रीलंका को हस्तांतरित किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 15:09