तालिबान ईलम समर्थक रैली को करुणा का समर्थन

तालिबान ईलम समर्थक रैली को करुणा का समर्थन

तालिबान ईलम समर्थक रैली को करुणा का समर्थनचेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने आज कुड्डालूर में तमिल ईलम समर्थक रैली को प्रतिबंधित करने के सरकार के फैसले को नामंजूर किया है। सरकार ने दलित आधारित संगठन विदुथलाई चिरूथाइगल काच्छी के नेता थोल थिरूमावलम के भी विल्लूपुरम जिले में समारोहों में भाग लेने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा आदेश लागू किए हैं।

करुणानिधि ने इस वर्ष की शुरूआत में जिले में पीएमके संस्थापक एस. रामदास के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के मदुरै के कलेक्टर के आदेश की आलोचना के परोक्ष संदर्भ में कहा, ‘मैं पहले ही बैठकों को प्रतिबंधित करने और लोगों के जिलों में प्रवेश पर रोक लगाने के सरकार के नियमों तथा आदेशों के खिलाफ बयान जारी कर चुका हूं।’

कुड्डालूर पुलिस ने फिल्म निदेशक सीमान की अध्यक्षता वाली ‘नाम तामिझार काच्छी’ को कल बैठक करने के लिए दी गयी अनुमति को वापस ले लिया था। बैठक का आयोजन अलग तमिल ईलम के गठन की मांग के समर्थन में किया गया था। सीमान द्वारा बैठक में आमंत्रित किए गए जेकेएलएफ नेता यासिन मलिक ने श्रीलंका में तमिलों के लिए अलग गृह प्रदेश की मांग का समर्थन किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 18:56

comments powered by Disqus