तिहाड़ के कैदियों का होगा बीमा - Zee News हिंदी

तिहाड़ के कैदियों का होगा बीमा

नई दिल्ली : सरकार तिहाड़ जेल में बंद कैदियों को जीवन बीमा प्रदान करने का इरादा बना रही है। गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि बीमा कवर उन 2,000 कैदियों के लिए होगा, जिन्हें विभिन्न अपराधों में सजा मिली है और वे कई वर्ष तक कारागार में बंद रहेंगे।

 

सिंह ने मानिक टैगोर के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि यह बीमा कवर जीवन बीमा पालिसी के जरिए उन्हें अवसर प्रदान करता है ताकि रिहा होने पर वे समाज में स्वतंत्रतापूर्वक स्थापित हो सकें। उन्होंने कहा कि बीमा व्यक्तिगत आधार पर किया जाएगा और प्रीमियम का भुगतान अर्धवाषिर्क या वाषिर्क आधार पर होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 14:53

comments powered by Disqus