Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 11:13
कोच्चि : नयी दिल्ली में तिहाड़ जेल से केरल लाया गया हत्या के मामले का एक आरोपी यहां हिरासत से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय महाराष्ट्र निवासी संजय एकनाथ सबूत एकत्रित करने के सिलसिले में यहां लाया गया था और वह आर्म्ड रिजर्व कैम्प में दिल्ली से आये पांच पुलिस अधिकारियों के साथ रह रहा था जहां से वह चंपत हो गया ।
एकनाथ को कुछ माह पहले दिल्ली में सम्पत्ति की चोरी के एक मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था । मामले में जांच के दौरान पाया गया कि वह 2005 में इदुक्की जिले के थोडुपुझा में लूटपाट और एक व्यक्ति की हत्या में भी संलिप्त था ।
यहां पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के साथ आये अधिकारियों ने उन्हें एकनाथ के बारे में सूचित नहीं किया था । एकनाथ की तलाश की जा रही है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 11:13