Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 22:59

भुवनेश्वर : अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन की चर्चा के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा करना काफी जल्दबाजी होगी।
दिल्ली की पांच दिन की यात्रा से लौटने पर यहां संवाददाताओं से बातचीत में पटनायक ने कहा, ‘इस पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी होगी। इस (तीसरा मोर्चा) बारे में चर्चा करने में अभी काफी वक्त है।’ समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के तीसरा मोर्चा का मुद्दा उठाने के बीच बीजद प्रमुख ने इससे पहले कहा था कि उनकी पार्टी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
तीसरा मोर्चा के गठन पर पटनायक ने इससे पहले कहा था, ‘हमें प्रतीक्षा करनी होगी और देखना होगा कि कैसे मामला आगे बढ़ता है।’ देश में समय से पहले चुनाव कराए जाने की संभावना पर मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर उत्तर दिए बिना कहा, ‘देखते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 22:59