तुलसी प्रजापति मामला : आरोपपत्र में अमित शाह का नाम

तुलसी प्रजापति मामला : आरोपपत्र में अमित शाह का नाम

तुलसी प्रजापति मामला : आरोपपत्र में अमित शाह का नामज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

अहमदाबाद : गुजरात उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों पर काम करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में अपना आरोपपत्र दाखिल किया। जांच एजेंसी ने सीबीआई की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है।

आरोपपत्र में 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनमें गुजरात के पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा विधायक अमित शाह, निलम्बित आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा और अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

ज्ञात हो कि 25 सितम्बर को न्यायालय ने बनसकांथा के दंता न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल करने पर सीबीआई की आलोचना की थी। मामले के आरोपियों ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते हुए दंता न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल करने पर आपत्ति उठाई थी। आरोपियों की यह आपत्ति बाद में बड़ा मुद्दा बन गया।

न्यायमूर्ति आर.एस. शुक्ला ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के दंता न्यायालय के आदेश को खारिज करते हुए उसे निर्देश दिया कि वह सीबीआई को आरोपपत्र के साथ दायर सभी दस्तावेजों को ले जाने और उन्हें सीबीआई की अदालत में पेश करने दे।

First Published: Saturday, September 29, 2012, 14:57

comments powered by Disqus