Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 00:26
हैदराबाद : आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय के परिसर में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने पृथक तेलंगान राज्य की मांग के समर्थन में आर्ट्स कॉलेज के समीप एक पेड़ से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस को तड़के इंजीनियरिंग के छात्र बी श्रीनिवास का शव मिला। उसने कथित रूप से सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है कि तेलंगाना राज्य के गठन में देरी की वजह से वह यह कदम उठा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वह विश्वविद्यालय के छात्रवास में नहीं रहता था। हमें उसके समीप सुसाइड नोट और एक नोटबुक मिले हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।’’
पुलिस के अनुसार श्रीनिवास तेलंगाना क्षेत्र के महबूबनगर जिले का रहने वाला था और यहां एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहा था।
विश्वविद्यालय परिसर में तनाव फैला रहा क्योंकि ओयू छात्र संयुक्त कार्य समिति ने पुलिस से शव सौंपने की मांग की है ताकि छात्र उसे अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें।
पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थिति काबू में है और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
तेलंगाना संयुक्त कार्यसमिति के अध्यक्ष एम कोडनडरम, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी समेत विभिन्न लोगों ने श्रीनिवास को श्रद्धांजलि दी।
इसी बीच तेलंगाना क्षेत्र में तेलंगाना राष्ट्र समिति :टीआरएस: के आह्वान पर एक दिन का बंद रहा। टीआरएस ने कांग्रेस सरकार पर पृथक राज्य के प्रदर्शन का दमनकारी कदम उठाने का आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 00:26