Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 20:25

कोंड्रप्रोलु (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार को तेलंगाना क्षेत्र को राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए चिंता जताई।
पश्चिमी गोदावरी जिले के कोंड्रप्रोलु क्षेत्र की यात्रा के दौरान रेड्डी ने आईएएनएस से साक्षात्कार मंए कहा कि मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि तेलंगाना मुद्दे पर जल्द से जल्द निर्णय ले। केंद्र सरकार को इस पर निर्णय लेना है और हम इसका अनुपालन करेंगे। उन्होंने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य का समर्थन और विरोध करने वाले विचारों से केंद्र को अवगत करा दिया गया है।
रेड्डी ने इससे इनकार किया कि अलग तेलंगाना पर केंद्र के अनिर्णय की स्थिति में होने के कारण क्षेत्र में विकास अथवा निवेश प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक में हमने क्षेत्र में कई प्रदर्शन देखे हैं और यह प्रक्रिया का हिस्सा है। राज्य में 1,30,000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं मंजूरी के लिए विभिन्न स्तरों पर हैं।
आंध्र प्रदेश के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी द्वारा गठित वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता पर किरण रेड्डी ने कहा कि यह समस्या नहीं है। उन्होंने हालांकि माना कि यह एक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जो विधायक हमारा साथ छोड़कर गए हैं, वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लंबे अरसे से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे। उनमें से कुछ 20-25 साल से पार्टी से जुड़े थे। इसलिए उन क्षेत्रों में हमें नया कैडर बनाना होगा, इसमें कुछ वक्त लगेगा और मुझे भरोसा है कि वर्ष 2014 के चुनाव में हमें मौजूदा समय से अधिक सीटें मिलेंगी।
अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों की भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्तता के मुद्दे पर रेड्डी ने कहा कि हम हर चीज का विश्लेषण करने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 20:25