Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 19:27

भुवनेश्वर/बालेश्वर : पुत्रवधु की ओर से दर्ज कराए गए दहेज प्रताड़ना मामले में पिछले एक पखवाड़े से गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे ओडिशा के पूर्व कानून मंत्री रघुनाथ मोहंती और उनकी पत्नी प्रीतिलता को शनिवार को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद मोहंती और उनकी पत्नी को दो अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रकाश मिश्रा ने कहा कि 50 टेलीफोन टैप करने के बाद पड़ोसी राज्य के हावड़ा जिले में बेताईटोला के एक अपार्टमेंट से पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया।
ओडिशा पुलिस के मानवाधिकार रक्षा प्रकोष्ठ (एचआरपीसी) ने आज सुबह उन्हें गिरफ्तार किया।’, डीजीपी ने बताया कि मोहंती दंपति ने 20 मार्च से ही अलग-अलग लोगों के नाम से दो फ्लैट किराए पर ले रखे थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और एचआरपीसी के प्रमुख बी के शर्मा ने बताया कि बीजद के वरिष्ठ नेता और उनकी पत्नी को औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ओडिशा लाया गया जहां चांदीपुर मरीन पुलिस थाने में जांच दल ने उनसे पूछताछ की। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।
मोहंती और उनकी पत्नी को कड़ी सुरक्षा के बीच सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट रंजन कुमार सुतर की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें दो अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया और उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई भी दो अप्रैल को ही करने का फैसला किया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक अरुण बेहेरा ने कहा कि एसडीजेएम ने अद्यतन केस डायरी भी मांगी है। इस बीच, दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि मोहंती के खिलाफ मामले में कानून अपना काम करेगा।
ओडिशा के कानून मंत्री पद से 15 मार्च को इस्तीफा देने के बाद से मोहंती फरार थे।
राज्य सरकार के उप-सचेतक संजय दासवर्मा ने मोहंती और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद कहा, ‘इससे साबित होता है कि बीजद सरकार कभी किसी का बचाव नहीं करती। कानून ने अपना काम किया है। कोई भी व्यक्ति कानून से उपर नहीं है और इसमें लोगों का विश्वास होना चाहिए।’
संसदीय मामलों के मंत्री कल्पतरू दास ने कहा कि गिरफ्तारी हो जाने की वजह से अब मोहंती को बीजद उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
मोहंती की गिरफ्तारी उनकी पुत्रवधु वष्रा सोनी चौधरी द्वारा 14 मार्च को बालेश्वर नगर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर की गयी है जिसमें उन्होंने अपने ससुर और तत्कालीन विधि एवं शहरी विकास मंत्री मोहंती तथा अपने पति समेत परिवार के चार सदस्यों पर दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
दहेज प्रताड़ना मामले में आरोप लगने के बाद मोहंती को 15 मार्च को नवीन पटनायक सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले में उनके पुत्र राजा श्री मोहंती को कटक के पास एक इलाके से 17 मार्च को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि मोहंती दंपति और उनके पु़त्र के अलावा प्राथमिकी में उनकी पुत्री रूपश्री और दामाद शुभेन्दु मधुआल का नाम भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 19:27