Last Updated: Friday, September 27, 2013, 09:48

ग्रेटर नोएडा (उप्र) : दागी नेताओं पर सख्त सर्वोच्च नेताओं के आदेश को धता बताते हुए केंद्र सरकार की ओर से अध्यादेश के जरिए दागी नेताओं को बचाने की जुगत का विरोध करते हुए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सड़कों पर उतर आई है। आप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यहां के परीचौक पर जोरदार प्रदर्शन किया।
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सविता शर्मा ने कहा कि दागी नेताओं को समाज का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार दागी नेताओं को बचाने का जो अध्यादेश लाई है वह गलत है, असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह अध्यादेश वापस ले लेना चाहिए, वरना समाज का हर आम आदमी केंद्र सरकार के गलत के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।
प्रदर्शन में उमेश गौतम, नरेंद्र यादव, दीपा, नजब भाटी, ज्वाला सिंह, मंजू सिरोही, सलमू सैफी सहित अन्य लोग शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 09:48