Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 12:16
गोरखपुर : पांच और व्यक्तियों की मौत के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में मस्तिष्क ज्वर से मरने वालों की संख्या बढकर 151 हो गयी है ।
कल यहां बीआरडी मेडिकल कालेज अस्पताल में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी । वे गोरखपुर देवरिया और सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे ।इस साल क्षेत्र के अस्पतालों में इस बीमारी से पीड़ित कुल 763 व्यक्ति भर्ती किये गये जिनमें से 151 की मौत हो गयी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 12:16