दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद तक मेट्रो परियोजना को मंजूरी

दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद तक मेट्रो परियोजना को मंजूरी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में गाजियाबाद शहर में मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गाजियाबाद शहर में मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत दिलशाद गार्डेन नई दिल्ली से गाजियाबाद के नए बस अड्डे कॉरीडोर तक 9.41 किलोमीटर की मेट्रो रेल परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

दिलशाद गार्डेन से गाजियाबाद बस अड्डे तक 7 स्टेशन होंगे और इस परियोजना पर 1591 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें केंद्र सरकार 344 करोड़ रुपए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन 256 करोड़ रुपए और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तथा अन्य विभाग 991 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी नीति-2012 को मंजूरी देने के साथ लखनऊ में आईटी सिटी की स्थापना के लिए गंजरिया फार्म की 150 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने का निर्णय भी लिया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा निवेश उत्तर प्रदेश में आए। यहां कारखाने और उद्योग लगें। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हम ऐसी नीति बना रहे हैं कि जिसमें निवेशकों को सहूलियतें होंगी।

कैबिनेट की बैठक में गाजियाबाद में मेट्रो रेल परियोजना (द्वितीय चरण) के अंतर्गत दिलशाद गार्डेन, नई दिल्ली से नया बस अड्डा गाजियाबाद तक के प्रस्ताव को मंजूरी, ठेका वाहन परमिट प्राप्त वाहनों के रंग निर्धारित करने का फैसला और उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम में संशोधन के लिए अध्यादेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 21:21

comments powered by Disqus