Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 19:51
नई दिल्ली : शाम तक सब कुछ सामान्य था। दिन में साल के इस समय के मौसम के हिसाब से तीखी धूप खिली हुई थी, अधिकतम तापमान भी 33.7 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू रहा था, लेकिन सांझ से पहले ही माहौल सुरमई होने लगा और राजधानी के आसमान पर अचानक मेहरबान होकर बादलों ने रहमत बरसा दी।
महानगर की सड़कों पर साढ़े पांच बजे अमूमन आफिस से घर लौटने वालों की चहल पहल होती है, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने किसी को दौड़कर पेड़ की ओट में छिपने के लिए मजबूर कर दिया तो कोई तेज कदमों से आफिस की इमारत में वापस लौट आया।
वसंत की आहट का पैगाम देती पीली पत्तियां सड़कों पर हर तरफ बिखर गइ’ और जिन शाखाओं पर हरे पत्ते थे वह धुले धुले इतराने लगे।
हालांकि मौसम विभाग ने बड़ी बेदिली से कह दिया कि शहर में इतनी बारिश नहीं हुई कि उसे दर्ज किया जा सके, लेकिन बारिश की बूंदें बहुत से इलाकों में सड़कों, पेड़ों, इमारतों और लोगों के कपड़ों पर दर्ज हो गइ’।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आद्रता 29 और 84 प्रतिशत के बीच थी।
विभाग ने कल भी बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। तापमान आज ही की तरह 16 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 19:51