बरसे बदरा - Latest News on बरसे बदरा | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

दिल्ली, एनसीआर में बरसे बदरा और ओले

Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 19:51

शाम तक सब कुछ सामान्य था। दिन में साल के इस समय के मौसम के हिसाब से तीखी धूप खिली हुई थी, अधिकतम तापमान भी 33.7 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू रहा था, लेकिन सांझ से पहले ही माहौल सुरमई होने लगा और राजधानी के आसमान पर अचानक मेहरबान होकर बादलों ने रहमत बरसा दी।