Last Updated: Monday, March 4, 2013, 22:38
नई दिल्ली : माता-पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती न मिलने पर उनके दो बच्चों की जान ले लेने के आरोपी एक शख्स और उसके दो दोस्तों को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मारे गए बच्चे भाई-बहन थे।
बच्चों के मामा और दो अन्य को आज एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया जिन्होंने उन्हें छह मार्च तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने जब यह कहा कि चौथे फरार आरोपी को पकड़ने के लिए इनके हिरासती पूछताछ की जरूरत है तो अदालत ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने बच्चों के मामा अमित सिंह (22) और उनके दोस्तों शिवम गुप्ता (19) और पंकज कश्यप (19) की हिरासत मांगी थी ताकि पूरी साजिश से पर्दा उठ सके। चौथे आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए भी बाकी तीनों आरोपी की हिरासत में पूछताछ जरूरी बतायी गयी।
शनिवार की सुबह सात साल के एक लड़के और पांच साल की उसकी बहन को प्रगति मैदान के पास मृत पाया गया था। शनिवार से चार दिन पहले ही पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके के एक स्कूल से दोनों बच्चों को अगवा किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 22:38