Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 11:11
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह तेज धूप निकली, जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिनभर तेज धूप और गर्मी रहने का अनुमान जताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में आसमान साफ रहने और दोपहर बाद गर्मी तेज होने का अनुमान है। अधिकारी ने दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का पूर्वानुमान जताया है।
सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 41.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 11:11