Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 22:25
नई दिल्ली : यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । पिछले दो दिनों में हरियाणा द्वारा यमुना में छोड़ा गया नौ लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी कल तक दिल्ली पहुंचने से जलस्तर और उपर जाना तय माना जा रहा है ।
अधिकारियों ने पूर्वी दिल्ली में उस्मानपुर, यमुना बाजार, भजनपुरा और शास्त्री पार्क जैसे निचले इलाकों से करीब 1,500 लोगों को हटाया है और उनके रहने के लिए राहत शिविर बनाए हैं ।
बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘सुबह सात बजे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 204.83 मीटर को पार कर शाम सात बजे 205.58 मीटर पर पहुंच गया ।’ अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में हरियाणा द्वारा छोड़ा गया 9.5 लाख क्यूसेक पानी दिल्ली पहुंचने से कल दोपहर तक जलस्तर 207.05 मीटर हो जाएगा ।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है । यमुना का जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ने के बाद पूर्वी दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी की हृदय-स्थली से जोड़ने वाला पुराना यमुना पुल मंगलवार सुबह को रेल एवं सड़क यातायात के लिए बंद कर दिया गया । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 22:25