Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 14:06
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पिता को घायल कर दिया ।
पुलिस ने बताया कि घटना कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर दोपहर बारह बजकर दस मिनट पर हुई । एस्केलेटर से जब यह महिला अपने पिता के साथ मेट्रो स्टेशन के भीतर आ रही थी उसी समय उन पर गोली चलाई गई ।
मृतका का नाम दीप्ति बताया गया है । आरोपी पवन उसे गोली मारने के बाद घटनास्थल पर अपनी 12 बोर की डबल बैरल गन छोड़कर भाग गया । घटनास्थल से कारतूस के पांच खोखे बरामद किए गए हैं ।
दिल्ली में मंगलवार को हुई हत्या की यह दूसरी घटना है । इससे पहले दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो अज्ञात लोगों ने एक स्थानीय बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 14:03