दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट सेवा दिवाली से पहले

दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट सेवा दिवाली से पहले

नई दिल्ली : एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का संचालन दिवाली से पहले फिर से चालू हो सकती है। यह बात शनिवार को दिल्ली मेट्रो के प्रमुख ने कही। यह लाइन करीब तीन महीने पहले सुरक्षा कारण से बंद कर दी गई थी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, `एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है। हमें सुरक्षा मंजूरी लेनी है। उम्मीद है कि लाइन दिवाली से पहले चालू हो जाएगी।` देश की पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी वाली मेट्रो परियोजना ने ढांचागत खामी का पता चलने के बाद आठ जुलाई को सेवा स्थगित कर दी थी।

समझौते के तहत डीएमआरसी को निर्माण सम्बंधी काम करना था और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र की अगुवाई वाले समूह को 30 सालों तक सेवा का संचालन करना था और आय को दोनों के बीच बांटा जाना था। इस लाइन के निर्माण पर 5,700 करोड़ रुपये खर्च आया। ऊपरगामी मार्ग के कुछ खम्भों, शहतीरों और बेयरिंग में गम्भीर खामियों पर चिंता जताये जाने के बाद 23 किलोमीटर की इस लाइन पर परिचालन स्थगित कर दिया गया था। इस मार्ग पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा द्वारका सेक्टर 21 के बीच रोजाना करीब 20 हजार यात्रियों का आना जाना था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 19:21

comments powered by Disqus