दीपक हत्याकांड: बेटे नितेश को पुलिस हिरासत में भेजा

दीपक हत्याकांड: बेटे नितेश को पुलिस हिरासत में भेजा

दीपक हत्याकांड: बेटे नितेश को पुलिस हिरासत में भेजानई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को अरबपति बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता दीपक भारद्वाज के बेटे नितेश भारद्वाज को अपने पिता की हत्या के आरोप में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

नितेश के साथ एक सह आरोपी वकील को भी पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। महानगर दंडाधिकारी प्रशांत शर्मा ने दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत को मंजूरी दे दी और कहा कि दोनों पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं तथा जांच अभी शुरुआती दौर में ही है।

दीपक भारद्वाज के छोटे बेटे 36 वर्षीय नितेश को मंगलवार को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। नितेश के सहयोगी वकील और प्रॉपर्टी डीलर 51 वर्षीय बलजीत सिंह सहरावत को भी गिरफ्तार किया गया था। बसपा नेता दीपक भारद्वाज की दिल्‍ली स्थित उनके फार्महाउस पर 26 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 18:53

comments powered by Disqus