Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 22:08

चंडीगढ़ : पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल अपने मूल राज्य पंजाब लौटना चाहती हैं तो उनका स्वागत है।
सुखबीर सिंह बादल ने यहां एक कायक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि यदि वह पंजाब लौटना चाहती हैं तो उनका बहुत बहुत स्वागत है। वह पंजाब से ही गई थीं। उन्होंने दोहराया कि उनका बहुत बहुत स्वागत है। एक अधिकारी को हमेशा ही अच्छा काम करना चाहिए।
मूल रूप से मोहाली की निवासी नागपाल उत्तर प्रदेश में बालू खनन माफिया पर कार्रवाई और फिर उत्तर प्रदेश द्वारा उन पर (नागपाल) की गई कार्रवाई को लेकर सुखिर्यों में हैं। पंजाब में अवैध खनन के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अवैध खनन के खिलाफ बिल्कुल सख्त है और यदि इसके बारे में कोई रिपोर्ट आती है तो उसमें लगे लोगों के विरूद्ध तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन का जिक्र करते हुए शिअद नेता ने कहा कि सभी जानते हैं कि वर्तमान सरकार कोई निर्णय नहीं ले सकती। यह सरकार कुछ नहीं कर सकती। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 22:08