`देश का पहला धूम्रपान मुक्त राज्य हिमाचल`

`देश का पहला धूम्रपान मुक्त राज्य हिमाचल`

शिमला : मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सरकार के एक सर्वे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश देश का पहला धूम्रपान मुक्त राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नवीनतम सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, सभी जिला मुख्यालयों में ‘धूम्रपान नियंत्रण कानून 2003’ के तहत नियमों का प्रभावी तरीके से पालन किया गया है।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू निरोधक अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हिमाचल सरकार को ‘डब्ल्यूएचओ साउथ एशिया रीजनल ऑफिस (एसईएआरओ) अवार्ड 2012’ से सम्मानित किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 09:25

comments powered by Disqus