Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 23:44

पटियाला : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रविवार को कांग्रेस पर सिखों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
बादल ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार का दिल्ली सिख गुरुद्वारा कानून 1971 में संशोधन का प्रयास इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सिखों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही है।
कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा के पिता सूबेदार बापू करतार सिंह धालीवाल की 16 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में आए बादल ने आरोप लगाया कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस ऐसी विभिन्न गतिविधियों में लिप्त रही है जिसकी वजह से कई बार सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि संशोधन के पीछे कांग्रेस नेतृत्व का एकमात्र उद्देश्य दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के प्रमुख परमजीत सिंह सरना और उनके साथियों को लाभ पहुंचाना है जो पार्टी की ओर से पंथ को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं।
बादल दिल्ली में कांग्रेस सरकार को संशोधन विधेयक पर आगे बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री से मिल कर हस्तक्षेप की मांग कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 23:43