नए बांध पर केरल में सर्वदलीय बैठक - Zee News हिंदी

नए बांध पर केरल में सर्वदलीय बैठक




तिरूवनंतपुरम : मुल्लापेरियार बांध को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तेज किए गए प्रयासों के बीच केरल में मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान तमिलनाडु के विरोध को नजरंदाज करते हुए नए बांध बनाये जाने संबंधी राज्य की मांग पर जोर दिया गया जबकि दोनों ही राज्यों के विरोध प्रदर्शन प्रभावित सीमाई क्षेत्र में सामान्य स्थिति लौट आई।

 

मुल्लापेरियार बांध की जगह पर नया बांध बनाने और बांध का जलस्तर वर्तमान के 136 फीट के मुकाबले 120 फीट करने की मांग पर केरल की सभी राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट रहने का संकल्प लिया। इस बांध की सुरक्षा पर राज्य ने अपनी सुरक्षा चिंता व्यक्त की है।

 

इस बीच केरल के इड्डुकी और तमिलनाडु के थेनी से आ रही खबरों में कहा गया है कि सीमाई इलाकों में सोमवार को हुआ तनाव कम हो गया है और अंतर राज्य के बीच वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है। इसके बावजूद भी तमिलनाडु से सटे कुमिली इलाके में निषेधाज्ञा लागू है।

 

केरल ने केंद्र सरकार के उस निर्णय का भी स्वागत किया है जिसके तहत तमिलनाडु और केरल के बीच आधिकारिक स्तर की वार्ता का आयोजन कराया जाएगा।  (एजेंसी)

 

 

 

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 22:44

comments powered by Disqus