Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 11:10

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज नववर्ष 2013 की शुरूआत घने कोहरे और हाड़ कंपाती जबरदस्त ठंड के बीच हुई। आज का तापमान अब तक का सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस पर आ गया जिससे यहां के निवासियों को नए साल में और ज्यादा गर्म कपड़ों और हीटर तथा अंगीठी का सहारा लेना पड़ा ।
आज न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे मापा गया जबकि कल का न्यूनतम तापमान 5. 5 डिग्री सेल्सियस था । कल अधिकतम तापमान 13. 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जिसके चलते कल का दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा ।
तापमान के बेतहाशा गिर जाने और सर्द हवाएं चलने के कारण आज सुबह आमतौर पर पड़ने वाली ठंड से कहीं ज्यादा ठंड पड़ी । मौसम विभाग ने कल भी मौसम और तापमान इसीके आसपास रहने का अनुमान जताया है ।
आज सुबह राजधानी ने सर्दी के साथ साथ घने कोहरे की चादर भी ओढ़ ली जिसके कारण सड़क ,रेल और हवाई यातायात बेतरह प्रभावित हुआ । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज दृश्यता गिरकर शून्य पर आ गई ।
राजधानी में पिछले दो नए साल कुछ गर्माहट के साथ आए थे और उस समय न्यूनतम तापमान सामान्य से उपर रहा था।
पिछले साल की शुरूआत पर न्यूनतम तापमान 8. 4 डिग्री रहा था जो कि सामान्य से एक डिग्री उपर था । इसी तरह 2011 का आगमन 11 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ हुआ था जो कि सामान्य से चार डिग्री उपर था ।
नए साल के आगमन की खुशी में जश्न में डूबे राजधानीवासियों ने कहा कि ‘बर्फीली हवाओं के बीच नया साल मनाना एक अच्छा अनुभव रहा ।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 11:10