नक्सलियों के बंद से जनजीवन प्रभावित - Zee News हिंदी

नक्सलियों के बंद से जनजीवन प्रभावित




भुवनेश्वर : नक्सलियों के एक दिवसीय बंद के आह्वान के कारण बुधवार को ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में सड़कों पर यातायात ठप रहा और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। नक्सलियों ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) सहित अन्य मुद्दों के विरोध बंद का आयोजन किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित कोरापुट, रायगढ़ा, कंधमाल एवं गजपति जिलों में परिवहन निगम की बसें सुरक्षा कारणों से सड़कों पर नहीं उतरी। अधिकारी ने बताया कि अंदरुनी इलाकों में निजी वाहनों के न जाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

उन्होंने बताया कि बंद का प्रभाव सबसे अधिक कोरापुट जिले के नारायनपटना इलाके में दिखाई दिया, जहां पर सभी दुकानें बंद रहीं। नक्सलियों ने प्रस्तावित एनसीटीसी के विरोध में पर्चे बांटे जिसपर लिखा था कि सरकार इसके द्वारा लोगों के 'लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए' लड़ने वालों लोगों को कुचलना चाहती है। नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान को रोकने और विभिन्न जेलों में बंद अपने साथियों को छोड़ने की मांग की।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 18:09

comments powered by Disqus