नक्सलियों ने MLA हिकाका को रिहा किया - Zee News हिंदी

नक्सलियों ने MLA हिकाका को रिहा किया

भुवनेश्वर:  नक्सलियों ने गुरुवार को ओडिशा के कोरापुट जिले में विधायक झीना हिकाका को मुक्त कर दिया। हिकाका बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से नक्सलियों के चंगुल में थे।

 

यहां से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित बालिपेटा के एक आम के बागीचे में ग्रामीणों के एक समूह के साथ सुबह 10.30 बजे पहुंचे हिकाका स्वस्थ दिख रहे थे। वहां मौजूद संवाददाताओं और फोटोग्राफरों ने उन्हें घेर लिया था।

 

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल  के 37 वर्षीय विधायक हरे रंग का कुर्ता पहने हुए जब अपनी पत्नी कौशल्या से मिले तो दोनों की आंखों से आंसू बह निकले और माहौल भावुक हो गया।

 

बीजद से हिकाका के सहयोगी बैजयंत पांडा ने संवाददाताओं से कहा कि हमें खुशी है कि वह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
नक्सलियों ने 24 मार्च को कोरापुट के लक्ष्मीपुर से हिकाका का अपहरण किया था। उन्होंने बुधवार को घोषणा की थी कि हिकाका के नक्सलियों व स्थानीय ग्रामीणों से माफी मांगने के बाद जन अदालत ने उन्हें मुक्त करने का निर्णय लिया है।

 

खुद को अरुणा बताने वाली एक नक्सली नेता ने यहां स्थानीय टीवी चैनल पर प्रसारित एक ऑडियो संदेश में कहा कि हिकाका की ओर से विधानसभा से इस्तीफा देने व बीजद की प्राथमिक सदस्यता त्यागने का वादा करने के बाद उन्हें मुक्त करने का निर्णय लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 17:53

comments powered by Disqus