Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 14:38
ज़ी मीडिया ब्यूरो रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बीते शनिवार को नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा पर नक्सलियों ने 78 बार चाकुओं से वार किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का कथित तौर पर खुलासा हुआ कि कई दर्जन गोली लगने के बाद उनकी मौत हुई और उनके शरीर पर चाकुओं से 78 बार गहरा जख्म किया गया। कर्मा और नंद कुमार पटेल के बेटे दिनेश पटेल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दिनेश पटेल के सिर में गहरा जख्म किया गया था और शरीर पर गोली लगने के कई घाव थे।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नक्सली महेंद्र कर्मा पर इस तरह वार कर रहे थे जैसे कि निजी दुश्मनी निकाल रहे हों। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, कर्मा को मारने से पहले नक्सलियों ने उनसे आखिरी इच्छा भी पूछी थी।
कर्मा से पूछा गया कि वो मरने से पहले खाना पसंद करेंगे या नए कपड़े पहनना। इसके बाद कर्मा चुप रहे तो एक महिला नक्सली ने उनकी पीठ में गोली मार दी। गौर हो कि कर्मा ने नक्सलियों के खिलाफ सलमा जुडूम नामक अभियान शुरू किया था। जिस वजह से नक्सली उन्हें अपना कट्टर दुश्मन समझते थे। नक्सलियों का कहना है कि वे ‘सलमा जुडुम’ के दौरान मासूस ग्रामीणों और आदिवासी महिलाओं के कथित उत्पीड़न का बदला भी लेना चाहते थे। नक्सलियों ने यह भी कहा कि उनका मुख्य मकसद नंद कुमार पटेल और महेंद्र कर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उनकी ‘जनविरोधी’ नीतियों के कारण ‘दंड़ित’ करना था।
इस समय नक्सली हमले की जांच एनआईए कर रही है और इस बीच सरकार ने इस घटना की न्यायिक जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया है जो तीन महीने में रिपोर्ट देगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की हत्या कर दी थी।
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 13:42