Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 09:45
तिरूवनंतपुरम : केरल सरकार ने मंगलवार को कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो वह नदियों को आपस में जोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ न्यायालय के समझ पुनरीक्षण याचिका दायर करेगी।
मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि इस मसले पर सरकार को मिली कानूनी सलाह के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का आदेश केरल पर लागू नहीं होता, सरकार फिर से कानून विशेषज्ञों से विमर्श करेगी और जरूरी होने पर पुनरीक्षण याचिका दायर करेगी।
चांडी ने यह भी साफ किया कि राज्य ने आरंभ से ही इस परियोजना का विरोध किया है क्योंकि यह केरल के हितों के लिए नुकसानदेह है।
माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ विपक्ष ने भी सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश का विरोध किया था जिसमें उनसे केन्द्र सरकार को सभी नदियों को आपस में जोड़ने को कहा है। उन्होंने कहा था कि यह राज्य के लिए नुकसानदेह है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 15:15