नर्स जैसिंथा का किया गया अंतिम संस्कार

नर्स जैसिंथा का किया गया अंतिम संस्कार

नर्स जैसिंथा का किया गया अंतिम संस्कार उडुपी (कर्नाटक) : ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की गर्भवती पत्नी केट का इलाज करने वाले अस्पताल में झूठी कॉल आने के बाद रहस्यमय स्थिति में मृत पायी गयीं भारतीय मूल की नर्स जैसिंथा सल्दान्हा का आज यहां शिरवा में बड़ी संख्या में शुभचिंतकों, परिवार एवं दोस्तों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जैसिंथा के पति के घर पर पादरी फादर स्टैनी टौरा ने एक संक्षिप्त प्रार्थना सभा की जिसके बाद उनकी शवयात्रा प्रारंभ हुई। आवर लेडी ऑफ हेल्थ चर्च में उन्हें दफना दिया गया। कल उनका शव लंदन से यहां लाया गया था।

किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में जैसिंथा (42) ने यह सोचकर एक आस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन के दो डीजे के मजाकिये कॉल को अपनी एक सहयोगी के पास स्थानांतरित कर दिया था कि वे महारानी एवं प्रिंस ऑफ वेल्स है। उनकी इस सहयोगी ने केट की स्थिति डीजे को बता दी। केट का गर्भवती थीं और अस्पताल में भर्ती थीं।

बाद में वह अस्पताल के नर्स क्वार्टर में फांसी के फंदे से लटकती हुई मृत मिलीं। उनकी कलाई पर चोट के निशान थे। उनके कमरे में दो नोट भी मिले। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 17, 2012, 21:12

comments powered by Disqus