Last Updated: Monday, December 17, 2012, 21:12
ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की गर्भवती पत्नी केट का इलाज करने वाले अस्पताल में झूठी कॉल आने के बाद रहस्यमय स्थिति में मृत पायी गयीं भारतीय मूल की नर्स जैसिंथा सल्दान्हा का आज यहां शिरवा में बड़ी संख्या में शुभचिंतकों, परिवार एवं दोस्तों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया।