नहीं चाहिए बुखारी का प्रमाण पत्र : उमा - Zee News हिंदी

नहीं चाहिए बुखारी का प्रमाण पत्र : उमा

महोबा (उप्र.) : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को यहां कहा कि दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बुखारी का यह कहना कि भाजपा देश के मुसलमानो को दूसरे दर्जे का मानती है पूरी तरह बेबुनियाद है और भाजपा को बुखारी के प्रमाण पत्र की कोई जरूरत नहीं है।

 

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में यहां मुख्यालय पर नामाकंन करने के बाद संवाददाताओ के सवालों को जवाब देते हुए उमा ने कहा कि अब देश के मुसलमान जागरूक हैं और मौलाना बुखारी जैसे फिरंगी और मौकापरस्त फितरत को पहचान चुके हैं, अब उनकी अपील और दलील मुसलमानो में बेअसर हो चुकी है। बुखारी द्वारा आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मुसलमानो का वोट मांगने और भाजपा की आलोचना के सवाल पर, उमा ने कहा, ‘अब देश बुखारी जैसे फिरंगी और मौकापरस्त से आजाद हो चुका है।’

 

यह पूछे जाने पर कि जनक्रांति पार्टी के संरक्षक कल्याण सिंह को वह पिता तुल्य मानती हैं जबकि वे उन्हें चुनावी शिकस्त देने के लिए चरखारी में दौरे की बात कर रहे हैं, उमा ने कहा, ‘यह मेरा और उनका व्यक्तिगत मामला है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘अगर चरखारी की जनता ने उन्हें मौका दिया तो न केवल चरखारी बल्कि समूचे बुंदेलखंड के लिए विधायक नही चौकीदार के रुप में काम करुंगी।’

 

उन्होंने कहा, ‘जब मैं मध्य प्रदेश की राजनीति कर रही थी तब भी समूचे बुंदेलखंड की समस्याओं के लिए संघर्ष करती रही और अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनकर भेजा तो बुंदेलखंड की गरीबी, भुखमरी और बदहाली को समूल रुप से मिटाने का पूरा प्रयास करुंगी।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 17:41

comments powered by Disqus