Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 17:48
लाल फीताशाही और विलंब की शिकायतों के मद्देनजर डीजीसीए ने अपनी सेवाओं मसलन उड़ान परमिट, प्रमाण पत्र, विमान आयात और यहां तक कि उड़ान की समय सारणी जारी करने के लिए निर्धारित समय सीमा व शुल्कों का ढांचा पेश किया है।