निकली 2 करोड़ की लॉटरी, लेकिन हो गई मौत

निकली 2 करोड़ की लॉटरी, लेकिन हो गई मौत

कोट्टायम (केरल) : कोट्टायम के एक मजदूर के साथ भाग्य का एक अजीब खेल देखा गया। इस मजदूर ने 2 करोड़ की राशि बम्पर लॉटरी पुरस्कार में जीती लेकिन लॉटरी की राशि वह पाता इससे पहले ही उसकी मृत्यु सिंचाई के लिए बने एक तालाब में डूबने के कारण हो गई।

उन्नी एक पेंटर था और वह मुश्किल से ही अपने जीवन का निर्वाह कर पाता था, लेकिन उसकी किस्मत खुली और वह ‘भाग्यशाली व्यक्ति’ बना। उसने पिछले महीने केरल सरकार के करूण्या लॉटरी में हुए ड्रॉ में पुरस्कार राशि जीती।

लेकिन भाग्य को यह सब मंजूर नहीं था लॉटरी विभाग से वह लॉटरी के पुरस्कार की राशि पाता उससे पहले ही एक सिंचाई पूल में उसका पैर फिसल जाने के कारण डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।

उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्नी को मिरगी की बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था और संभवत: मिरगी का दौरा पड़ने के कारण ही वह पूल में गिर गया होगा। यह दुर्घटना कल तब घटित हुई जब कोट्टायम जिले के पाला शहर में स्थित उसके घर के पास एक खाली पड़ी जमीन में उगाई गई सब्जियों की सिंचाई की जा रही थी।

उन्नी अभी कुंवारा था और उसने लॉटरी के पुरस्कार की इस राशि से खेती की जमीन खरीदने और अपने माता पिता और भाई बहनों के लिए घर बनाने का सपना देखा था। उसने लॉटरी की टिकट एक स्थानीय सहकारी बैंक में जमा की थी।

लॉटरी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पुरस्कार की यह राशि उसके कानूनी उत्तराधिकरियों द्वारा संबंधित दस्तावेज दिखाने के बाद उन्हें दे दी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 20:22

comments powered by Disqus