निगरानी को धता बताकर राम सिंह ने खुदकुशी की

निगरानी को धता बताकर राम सिंह ने खुदकुशी की

निगरानी को धता बताकर राम सिंह ने खुदकुशी की नई दिल्ली: सोलह दिसंबर की रात राजधानी में चलती बस में एक लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले का मुख्य आरोपी तिहाड़ जेल की कड़ी सुरक्षा वाली सेल में अपने पर रखी जा रही निगरानी को धता बताकर आत्महत्या करने में सफल हो गया । उसे न तो कैदी देख पाए और न ही उस पर नजर रखने के लिए तैनात गार्ड देख पाया ।

राम सिंह ने अपने कपड़ों की मदद से जेल नंबर तीन की अपनी सेल में ग्रिल से लटक कर आज सुबह फांसी लगा ली। उसके इस कदम से उस पर नजर रखने वाले जेल अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं ।

जेल सूत्रों का कहना है कि सिंह जेल नंबर तीन की सेल में अकेला नहीं था । उन्होंने कहा कि राम सिंह पर नजर रखने के लिए उसकी सेल के बाहर एक गार्ड तैनात किया गया था, लेकिन सेल के भीतर हो रही घटना को वह भी नहीं देख पाया । अन्य कैदी जो सोए हुए थे, उन्हें भी इस बारे में पता नहीं चला कि सिंह खुद को फांसी लगा रहा है । सूत्रों ने कहा कि एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट घटना की जांच करेंगे ।

सिंह के अलावा मामले के चार अन्य आरोपियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही थी । इन कैदियों के एक-दूसरे से बातचीत बंद किए जाने के बाद जनवरी से ही इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही थी कि ये कैदी आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 12:29

comments powered by Disqus