Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 11:42

पटना : बिहार की राजधानी पटना में रविवार को जहां सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की अधिकार रैली हो रही है, वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी भी कुछ घंटे के लिए पटना पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद (यु) की अधिकार रैली बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में हो रही है। रैली के दिन मोदी के अचानक पटना पहुंचने के कार्यक्रम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। लेकिन भाजपा के एक नेता का कहना है कि मोदी का दौरा सियासी नहीं है, बल्कि वह केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता व गुजरात के राज्यपाल रहे कैलाशपति मिश्र के अंतिम संस्कार में भाग लेने आ रहे हैं। इसके बाद वह गुजरात लौट जाएंगे।
कुछ लोगों का हालांकि कहना है कि मोदी के पटना आने का असर नीतीश की रैली पर जरूर पड़ेगा। मोदी के पटना आने की जानकारी मिलते ही जद (यु) के नेता भी सकते में आ गए हैं। पार्टी को डर है कि मोदी की लोकप्रियता के कारण कहीं उन्हें देखने और उनसे मिलने वालों की भीड़ उनके इर्द-गिर्द ही न रह जाए।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक माने जाने वाले मोदी को नीतीश के विरोध के कारण पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए बिहार नहीं भेजा गया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी और नीतीश के नाम पर भी भाजपा और जद (यु) के नेता कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
कैलाशपति मिश्र का शनिवार को निधन हो गया था। रविवार शाम को पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाना है। इस मौके पर मोदी के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज सहित कई नेताओं के पहुंचने की सम्भावना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 11:42