Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 19:27
आज का दिन वाकई सियासत का सबसे बड़ा रविवार (सुपर संडे) साबित होने वाला है। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी हो, बिहार की नीतीश सरकार हो या फिर हिमाचल में सिंहासन का सेमीफाइनल का प्रहसन हो, संयोगवश सब आज ही के दिन अपनी-अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं।