Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 12:27
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री राहत कोष से सिक्किम के मुख्यमंत्री राहत कोष को पांच करोड़ की राशि दे रहे हैं. यह राशि बिहार की जनता की तरफ से सिक्किम के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए दिया गया है.
नीतीश ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्य सचिव अनूप मुखर्जी से कहा है कि वह सिक्किम के अपने समकक्ष से संपर्क में बने रहें ताकि कोई भी जरूरत पड़ने पर बिहार सरकार की तरफ से विशेष मदद मुहैया कराई जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम की भूकंप पीड़ित जनता और वहां की सरकार के लिए इस मुश्किल समय में हम हरसंभव मदद को तत्पर हैं.
मालूम हो कि बीते रविवार को सिक्किम में आए तेज भूकंप में सिक्किम में भारी नुकसान हुआ है. जानमाल की भी भारी क्षति हुई है. अब तक सिर्फ सिक्किम में मरने वालों की संख्या 78 पहुंच गई है. सिक्किम की सरकार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है.
(एजेंसी)
First Published: Thursday, September 22, 2011, 17:57