प. बंगाल के लिए 8750 करोड़ रुपये का पैकेज - Zee News हिंदी

प. बंगाल के लिए 8750 करोड़ रुपये का पैकेज

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के पिछडे इलाकों के विकास के लिए विशेष योजना के तहत केंद्रीय मदद मुहैया कराने का फैसला किया।

 

इसके तहत पश्चिम बंगाल के लिए 8750 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी गई। इस पैकेज को आज केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी। राज्‍य के पिछड़े इलाके के विकास के लिए इस पैकेज को बीआरजीएफ योजना के तहत मंजूरी प्रदान की गई।

 

इससे पहले, योजना राज्य मंत्री अश्वनी कुमार ने लोकसभा में आज बताया कि सरकार ने पिछडा क्षेत्र अनुदान फंड में राज्यों के लिए किए गए प्रावधान के तहत पश्चिम बंगाल को यह मदद देने का इरादा किया है। उन्होंने बताया कि विशेष पैकेज और मदद के लिए कई अन्य राज्यों ने भी प्रस्ताव केंद्रके पास भेजे हैं।

 

इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, गोवा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि हाल ही में बिहार, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर को केंद्र ने विशेष मदद मुहैया कराई है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 21:19

comments powered by Disqus