Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 08:54

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के दौरान हिंसा, बूथ पर कब्जा करने आदि की छिटपुट घटनाएं सामने आईं जिनमें चार लोगों की मौत हो गयी। आज करीब 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दक्षिण 24 परगना में जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के माया हाउली गांव स्थित एक मतदान केंद्र पर देर शाम साढ़े आठ बजे मतदान चल ही रहा था और कतार में खड़े एक युवक को गोली मार दी गई।
पुलिस ने बताया कि अमल हलदर (25) एक जवान के पास कुछ पूछने के लिए गया लेकिन उसने गोली चलाकर उसे मार दिया। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने युवक के अपना समर्थक होने का दावा किया है। सूत्रों ने बताया कि इसमें भाषा की समस्या होना कारण हो सकता है। इसके बाद वहां मतदान रोक दिया गया। पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे 24 उत्तर परगना जिले में देगंगा पुलिस थाना क्षेत्र के इजाजपुर में शेख अनवर हुसैन (47) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य ने दावा किया कि हुसैन कांग्रेस कार्यकर्ता था जिसकी माकपा कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी। दक्षिण-24 परगना के पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि जिले के उस्ती थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मोरापाई में तृणमूल कांग्रेस समर्थक सनत घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उत्तर-24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक सुगता सेन ने कहा कि जिले के अमदंगा थाने में आने वाली बोदई ग्राम पंचायत में बम विस्फोट होने से 65 वर्षीय मदरबक्स मलिक गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में बारासात के अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। माकपा ने दावा किया कि मलिक उनकी पार्टी के समर्थक थे। दक्षिण-24 परगना के घुटियारीशरीफ में 16 साल के सोमनाथ मुखोपाध्याय का शव एक तालाब से निकाला गया। उसके शरीर पर जख्म थे। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बरई ने दी। हालांकि उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उसकी मौत का चुनावों से कोई लेना-देना नहीं हो।
इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीरभूम जिले के रामपुरहाट में एक चुनावी रैली में कहा कि तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि माकपा अलग थलग पड़ गई है और भय का राग अलाप रही थी।
चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की अनुचित तरीके से तैनाती के आरोपों पर राज्यपाल एम के नारायणन ने कहा, केंद्र ने बल मुहैया कराये हैं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और विश्वास की भावना पैदा करना काफी महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि बलों को तैनात किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, पहला चरण ठीक था, दूसरा चरण उतना ठीक नहीं था।’’ दूसरे चरण के मतदान के दौरान वर्धमान जिले में तीन लोग मारे गये थे।
माकपा के प्रदेश सचिव बिमान बोस ने आरोप लगाया कि उत्तर और दक्षिण 24 परगना में काफी धांधली हुई है जबकि हावड़ा में मार्क्स्वादी समर्थकों की पिटायी की गई और उन्हें मतदान से रोका गया। पुलिस ने कहा कि उत्तर-24 परगना के अमदंगा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और माकपा के बीच संघर्ष की घटनाओं की खबर है। माकपा कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी पार्टी द्वारा कथित बूथ कब्जे के खिलाफ विभिन्न शहरी इलाकों में कई स्थानों पर सड़क बाधित कीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 08:54